इटावा: जसवंतनगर ब्लाक प्रमुख व उनकी पत्नी ने 1 लाख 51 हजार रुपए का दिया चेक

2020-04-21 9

जसवंतनगर ब्लाक प्रमुख व उनकी धर्म पत्नी ने निजी तौर से एक लाख 51 हजार रुपये का चेक जिलाधिकारी द्वारा कोविड 19 केयर फंड में जमा कराया। ब्लाक प्रमुख ने अपने निजी होस्टल को आइसोलेशन बनाने की स्वीकृति भी दी। शिक्षा जगत में अपना परचम लहराने वाली जसवंतनगर की प्रमुख शिक्षण संस्था चौ. सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंधक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा ब्रजेश चंद्र यादव के पुत्र वर्तमान ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव व उनकी धर्म पत्नी डा अंजली यादव ने अपने निज कोष से 1 लाख 51 हजार रुपये की चैके जिलाधिकारी जेबी सिंह को सौंपी है। इस सरानीय कार्य के लिए डीएम सहित अन्य तमाम लोगों ने मोंटी परिवार की तारीफ के साथ सराहना कर धन्यवाद भी दिया। ब्लाक प्रमुख श्री मोंटी यादव ने बताया है कि कोरोना आपदा से बचाव के लिए शासन द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे है। जिसके लिए प्रशासन को काफी धनराशि खर्च करनी पड़ा रही है। कहा कि इस लिए छोटी सी सहायता कोविड केयर फंड में जमा किया गया है। ब्लाक प्रमुख ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। कोरोना वायरस की महामारी देश में लगातार बढ़ती जा रही है। जिसमें लोग सरकार की मदद के लिए आगे आए।

Free Traffic Exchange

Videos similaires