मथुरा के कोसीकलां में कोसी पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हासिल हुई जब मुखबिर की सूचना पर नंदगांव रोड शनि देव मूर्ति के पास से वसीम पुत्र आमीन निवासी नगला सीरोली के रहने वाले को दोपहर के लगभग 11:30 बजे मय एक तमंचा और जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद ने बताया कि 28 जनवरी को पुलिस और हथियार तस्करों की हुई मुठभेड़ में हथियार तस्करों की गोली से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और एक दरोगा अमित अवाना गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद हथियार तस्कर भागने में सफल रहे। जिसको लेकर जांच के बाद पुलिस टीम बनाकर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी। जिसमें पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने पुलिस पर फायरिंग करने वाले एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से एक तमंचा तथा कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने बताया जल्द ही इसके और साथी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।