रमज़ान को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन

2020-04-21 20

रमजान के पवित्र माह को लेकर कांंधला थाने पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुस्लिम समाज के लोगों ने तरावीह की नमाज घरों में पढ़ने की अपील की। बैठक में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर दुख प्रकट किया। बैठक में सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।  25 अप्रैल से पवित्र रमजान माह शुरू हो रहा है, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। मंगलवार को पवित्र माह रमजान को लेकर थाने पर मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि रमजान के पवित्र माह में सभी लोग तरावीह की नमाज को भी अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अदा करे। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हालात के चलते गरीब लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करे। बैठक को हजरत मौलाना आकिल साहब से संबोधित करते हुए कहा कि ईमान अपनी मर्जी का नाम नहीं है, ईमान अल्लाह की मर्जी पर चलने का नाम है। उन्होंने कहा कि कस्बे और क्षेत्र की कई संस्थाए लगातार गरीब, निर्धन और असहाय लोगों की मदद कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के साथ हीं कानून का पालन भी करना है। बैठक में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर दुख प्रकट किया गया। बैठक में चेयरमैन हाजी वाजिद वाजिद हसन, नफीस प्रधान, वकील जंग प्रधान, महबूब अंसारी, इमरान अंसारी, वसी हैदर, मौलाना रोऊफ, कारी अब्दुल सलाम, कारी अकबर, मौलाना बिलाल सहित मुस्लिम समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires