कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19000 के करीब पहुंच चुका है। 3251 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 590 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और ICMR की नियमित प्रेस कॉन्प्रेंस में सरकार ने बताया कि कोविड-19 वारियर्स के लिए मास्टर डेटाबेस बनाया गया है। इसमें कोरोना वारियर्स की जानकारी होगी. covidwarriors.gov.in नाम से एक पोर्टल बनाया गया है कि जिसमें वारियर्स की जानकारी होगी। ICMR के मुताबिक, कोरोना के अब तक 4 लाख 49 हजार 810 टेस्ट किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा 705 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं 24 घंटे में 1336 नए केस भी सामने आए हैं।
मध्यप्रदेश में 1480 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। मौतों का आंकड़ा 75 पार कर चुका है। भोपाल इंदौर में हालात अभी भी खराब है। वहीं आज कोटा से छात्रों को वापस लेने बसें भेजी गई है।
इसके अलावा यूपी के 52 जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या 1294 हो गई है, इसमें जमाती और उनके संपर्क में आए 820 लोग शामिल हैं। एक्टिव केस में 1034 संख्या हो गई हैं। 140 संक्रमित मरीजों के ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है और 18 मरीजों की मौत हो गई है।
वहीं देश में प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल से पहले रोगी ठीक हो गए हैं।