प्रयागराज: प्रशासन ने आज चलाया सघन चेकिंग अभियान

2020-04-21 12

कुण्डा प्रताप गढहथिगंवा थाना क्षेत्र के खिदिर पुर मे आज थाना प्रभारी उदय त्रिपाठी रायबरेली और प्रयागराज मे कोरोना के मरीज मिलने के बाद हाई अलर्ट पर आया शासन प्रशासन ने लगाया सघन चैकिंग अभियान। चार पहिया वाहन पर दो लोग बाइक पर एक लोग से ज्यादा मिलने पर कई गाड़ियों का किया चालान और सीज और हिदायत भी दी और लोगों को मास्क के बारे चेतावनी भी दी। मास्क पहनकर ही निकले और अपने दल बल के साथ एस आई सुर्य प्रताप सिंहएस आई रमेश यादव के साथ खिदिर पुर मे एक एक गाड़ी की सघन तलाशी ली।