फतेहपुर: आधार कार्ड न होने पर भूखे गरीब परिवार को नहीं मिल रहा राशन

2020-04-21 7

फतेहपुर जनपद के शाह कस्बे में आधार कार्ड ना होने की वजह से एक गरीब परिवार का नहीं बना राशन कार्ड। जिसकी वजह से इन लोगो को नहीं मिल रहा राशन। इस भुखमरी जैसे हालात में पीड़ित परिवार किस तरह से जीवन यापन कर रहा है। इस कि कल्पना परेशान व्यक्ति ही कर सकता है। जब के सूबे के मुखिया ने आदेश जारी किया है कि बिना आधार और राशन कार्ड वाले गरीब लोगों को भी राशन देने की बात कही है।

Videos similaires