नीमच के वीर पार्क रोड स्थित निराश्रित बाल किलकारी आश्रम में से एक 13 वर्षीय बालक अचानक फरार हो गया। जिसके पुलिस ने पकड़ लिया। बता दे किइस आश्रम में 9 से 16 वर्ष के लगभग 14 बच्चे निवास करते हैं, जिनमें 13 बच्चे निराश्रित और एक बालक जो कि घर छोड़कर भागा था उसे भी यहां आश्रय दिया गया था लेकिन वो बिना बताए वह आश्रम से भाग निकला। इसकी जानकारी किलकारी के सदस्यों को लगी तो उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन एवं पुलिस विभाग को सूचना दी, जिस पर पुलिस विभाग द्वारा शहर में तैनात सभी सुरक्षाकर्मी एवं पुलिसकर्मियों ने नीमच में ही चाइल्ड हेल्पलाइन और सुरक्षाकर्मियों की मदद से ढूंढ लिया गया। उसे पुणे किलकारी आश्रम भर्ती कराया गया।