नीमचः संक्रमण से बचाने के लिए आयुष विभाग ने किया होम्योपैथिक दवाई का वितरण

2020-04-21 3

नीमच में अब तक 70 हजार दवाईयों का वितरण हो चुका है। और 8 लाख दवाई बांटने का लक्ष्य रखा गया है। दरअसल नीमच जिला चिकित्सालय स्थित आयुष विंग विभाग द्वारा आत्मविश्वास बढ़ाने और कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के उद्देश्य से आर्सेनिक एल्बम 30 होम्योपैथिक गोलियों का वितरण किया जा रहा है। अब तक 70 हजार दवाईयां वितरित की जा चुकी है। आयुष विंग विभाग के डॉक्टर विवेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को कोराना संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से आयुष विंग विभाग द्वारा आर्सेनिक एल्बम 30 के साथ शंशमनी और त्रिकूट चूर्ण का वितरण भी जारी है।