जबलपुर - लॉक डाउन में गरीबों की मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता हो या फिर राजनीतिक दल सभी आगे आ रहे हैं। कोई जरूरतमंदों को भोजन पैकेट उपलब्ध करा रहा है तो कोई राशन वितरित कर रहा है लेकिन जबलपुर में बीजेपी नेता कमलेश अग्रवाल और उनके परिवार ने मदद की अनोखी मिसाल पेश की है। श्री अग्रवाल ने परिवार की चालीस एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल को दान में दिए जाने का निर्णय लिया है। अब खेत से निकला पूरा अनाज गरीबों और जरूरतमंदों के बीच वितरित कर दिया जाएगा। श्री अग्रवाल का यह खेत शहर के करीब कोसम घाट पर स्थित है। गौरतलब है कि कमलेश अग्रवाल और उनके साथी लॉक डाउन के पहले दिन से ही गरीबों को भोजन और राशन उपलब्ध कराने का अभियान चला रहे हैं।