pm-modi-name-written-from-the-crop-by-jodhpur-farmer
जोधपुर। लॉकडाउन की अवधि में लोग घरों में रहकर कई तरह से अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं। वहीं, इस मामले में किसान भी पीछे नहीं हैं। राजस्थान के एक किसान परिवार ने अपने खेत में फसल की कटाई कुछ इस अंदाज में की कि फसल से ही पीएम नरेन्द्र मोदी का नाख लिख डाला।