कानपुर में लगातार लॉक डाउन के चलते किन्नरों द्वारा जरूरतमंद 1000 लोगों को रोज खाना खिलाने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन हो जाने के कारण गरीब असहाय मजदूर तबका बेहाल व परेशान हो गया है। रोज के कमाने खाने बालों की पेट की आग कौन बुझाएगा, सरकार लगातार कोशिशें कर रही है। लेकिन शहर के कई क्षेत्रों में सहायता नहीं पहुंच पा रही। जनता की समस्याओं देखते हुए किन्नरों के तत्वाधान में मीना किन्नर गुरु की अध्यक्षता में कानपुर नौबस्ता के गुलाब सिंह के हाता पीपल वाली गली में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
जानकारी देते हुए रोहित अग्रवाल ने बताया कि देश जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है केंद्र सरकार ने 3 मई तक जनता के हित में लॉक डाउन के आदेश किए हैं। सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है ऐसी स्थिति में हम सभी को एक साथ खड़े होकर देश की सेवा करनी चाहिए इस प्रकार की स्थिति में राजनीति नहीं होनी चाहिए। मलिन बस्ती में जाकर दिहाड़ी मजदूरों को जरुरतमंद को खाद्य सामग्री वितरण किया गया। गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को इसलिए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया कि यह बेचारे रोज कमाकर अपने परिवार को खाना खिलाते हैं। इसलिए गरीबों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। और लगातार जब तक सरकार के आदेश तक लॉक डाउन रहेगा इसी प्रकार से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रोज जरुरतमंद को खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा।