coronavirus-suspected-patient-absconded-from-isolation-ward-in-meerut
मेरठ। एक तरफ जहां जिले में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव जमाती प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए मुसीबत बने हैं। वहीं, इनके कॉन्टेक्ट में आए संदिग्ध रिश्तेदारों को आइसोलेशन में रखना भी प्रशासन के लिए मुश्किल का सबब बन गया है। देर रात मेडिकल के आइसोलेशन वॉर्ड से एक जमाती का संदिग्ध रिश्तेदार खिड़की कूदकर फरार हो गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा है। हालांकि, गनीमत भरी बात यह है कि जो व्यक्ति फरार हुआ है, उसका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था।