गोरखपुरः मामी की कोख बांधने के शक में भांजे ने तांत्रिक को उतारा मौत के घाट

2020-04-21 4

uttar-pradesh-gorakhpur-police-disclosed-murder-case-of-old-

गोरखपुर। बीते सात अप्रैल को झाड़-फूंक करने वाले बुजुर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। अंधविश्‍वास में पड़े युवक ने मामी की कोख बांधने के शक में सोखा की हत्‍या कर दी। उसे दूसरे गांव के सोखा ने गांव के किसी सोखा पर कोख बांधने का शक जताया था। इसी बात से गुस्साए युवक ने मामी की कोख बांधने के आरोप में गांव के सोखा की दोस्‍त के साथ मिलकर बांका से गला रेतकर हत्‍या कर दी। एसपी दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सात अप्रैल की रात गोला के अहिरौली गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध चुन्नीलाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

Videos similaires