पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है और लॉकडाउन के इस फेज 2 में काफी सख्ती बरती जा रही है। कई इलाकों में लोगों को घरों के बाहर निकलने में सख्त मनाही है। इसी बीच एक बच्ची की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बड़ी ही मासूमियत से लॉकडाउन का मतलब समझा रही हैं, साथ ही लोगों से Request भी कर रही हैं कि घरों से बाहर मत निकलो। जब उस बच्ची से पूछा गया कि कोरोना का दुश्मन कौन है, तो बच्ची ने जबाव दिया हैंडवॉश, साबुन और सैनिटाइजर। इतनी छोटी बच्ची को जब यह बात समझ आ गई है, तो हमें भी आना चाहिए। सुनिए इस मासूमियत से भरी अपील को।