सलमान ने कोरोना पर बनाया गाना, खुद लिखे अल्फाज और गाया भी!

2020-04-21 190

कोरोना को लेकर बॉलीवुड हमेशा लोगों को जागरुक करते हुए आया है। लेकिन सलमान खान बेहद की अलग अंदाज में लोगों को जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना पर एक बेहतरीन खाना बनाया है। दिलचस्प बात ये है कि सलमान ने खुद इस गाने को लिखा है और गाया उन्होंने है। गाने का नाम है प्यार कोरोना। इस वीडियो को साजिद नाडियाडवाला ने कंपोज किया है और इसके बोल खुद सलमान खान ने हुसैन दलाल के साथ मिलकर लिखे हैं। सलमान का यह गाना वाकई दिन छूने वाला है। सलमान ने इसमें रैपिंग भी की है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर सलमान जनता से कई बार अपील कर चुके हैं कि बहादुर बनके घर के बाहर मत जाओ, जो घर पर सुरक्षित है। डॉक्टर्स के साथ मारपीट पर भी वो अपना विरोध जता चुके हैं। 

Videos similaires