इंदौरः कोरोना से निपटने और कार्यो की समीक्षा करने दिल्ली से आया दल

2020-04-21 110

इंदौर में कोरोना वायरस की से निपटने और कार्यों की समीक्षा करने दिल्ली से दल आया। भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में गठित केन्द्रीय दल ने इंदौर में आकर मॉनिटरिंग कार्य का की समीक्षा की। इंदौर में भी सबके प्रयासों से मिलकर इस महामारी से निपटने के लिये की जा रही व्यवस्थाओं को और अधिक कारगर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन  कराया जाये। इंदौर  के लिए  दिशा-निर्देश भी जारी किए  साथ ही किराना, राशन, दवाइयां तथा अन्य अत्यावश्यक वस्तुओं  वितरण, स्वास्थ्य सेवाएं, कोरोना से निपटने के लिये किये क्रायो की जानकारी ली। प्रवासी मजदूरों को राधास्वामी सत्संग परिसर में जाकर स्थिति का जायजा लिया  केन्द्रीय दल ने पुलिस कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान आईजी  विवेक शर्मा ने पुलिस कन्ट्रोल रूम की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली  कलेक्टर मनीष सिंह  ने बताया कि केंद्र सरकार से कई सीनियर अधिकारी साइंटिस्ट्स और  डॉक्टर की  टीम आई है जो कोरोना से निपट ने के लिए किये कार्यो को सुपरवाइज करने और गाइड करने आई है।

Videos similaires