अयोध्या: अज्ञात चोरों ने एबीएसए कार्यालय का तोड़ा ताला, उड़ाया लाखों का सामान

2020-04-20 5

अयोध्या जिले में थाना कोतवाली बीकापुर के एबीएसए कार्यालय का ताला टूटा। लॉकडाउन का अज्ञात चोरों ने उठाया फायदा। एबीएसए बीकापुर के कार्यालय का ताला तोड़कर लाखों के माल उड़ाए। आज कार्यालय खोलने पर हुई जानकारी एबीएसए कार्यालय से जुड़े इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में भी कई बार हो चुकी है चोरियां। नहीं हुआ एक का भी खुलासा। लॉकडाउन का फायदा लेते हुए अज्ञात चोरों ने एबीएसए कार्यालय पर अपना हाथ आजमाया। एबीएसए रमाकांत मौर्य ने कोतवाली में तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग जानकारी देते हुए रमाकांत मौर्या ने बताया बैटरी पंखा इनवर्टर हैंड पंप आदि कई सामान गायब मिले हैं जिनकी कीमत लाखों में बताई जाती कोतवाली बीकापुर में लिखित तहरीर दी गई है। बीकापुर पुलिस ने मौके का मुआयना किया।

Videos similaires