सुल्तानपुर के थाना मोतिगरपुर ढेमा में हुई कोरोनावायरस की पुष्टि

2020-04-20 3

अयोध्या | सुल्तानपुर जिले में थाना मोतिगरपुर के ढेमा में सुभाष चन्द्र शर्मा (57) मिला कोरोना पॉजिटिव जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने की मामले की पुष्टि। अयोध्या में दिखी सख्ती। दिनाॅक 12.03.2020 को श्री सुभाष चन्द्र शर्मा (57 वर्ष) पुत्र श्री राम कुबेर शर्मा होली स्पेशल ट्रेन से अपनी पत्नी श्रीमती शिव कुमारी (54 वर्ष) के साथ अपने पुत्र के यहाॅ ओल्ड सहादरा, सीमापुरी नई दिल्ली गया था। दोनों दिल्ली से सुलतानपुर निजी वाहन द्वारा अपने ग्राम ढेमा थानामोतिगरपुर तहसील जयसिंहपुर आये। दिनाॅक 17.04.2020 को ग्राम ढेमा के ग्रामीणों द्वारा जिला कन्ट्रोल रूम को दी गई सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सीय टीम द्वारा इनसे सम्पर्क किया गया और 17.04.2020 को ही फरीदीपुर फैसिलिटी क्वारेन्टाइन सेन्टर में क्वोरेन्टाइन किया गया। दिनाॅक 18.04.2020 को इनका सैम्पुल लिया गया तथा दिनाॅक 20.04.2020 को जाॅच रिपोर्ट आई, जिसमें श्री सुभाष चन्द्र शर्मा (57 वर्ष)को एस0जी0पी0जी0आई लखनऊ की लैब रिपोर्ट के आधार पर कोविड-19 पाॅजीटिव पाया गया, परन्तु इनमें कोविड-19 के कोई भी लक्षण नहीं है और यह डायबिटीज के मरीज भी हैं। उक्त पाये गये कोविड-19 पाॅजीटिव केस को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुड़वार में निर्मित एल-1 हास्पिटल, विकास खण्ड कुड़वार में शिफ्ट कर समुचित इलाज किया जा रहा है। इनकी पत्नी की जाॅच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है तथा इनको फरीदीपुर स्थित क्वारेन्टाइन सेन्टर में अलग कमरे में क्वारेन्टाइन कर दिया गया है। फरीदीपुर कोरेन्टाइन सेन्टर को कन्टेनमेन्टजोन घोषित कर प्रोटोकाल के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

Videos similaires