आगरा में एक मामूली चोर ने उड़ाई पुलिस की नींद

2020-04-20 3

आगरा के हरीपर्वत पुलिस ने बजीर पूरा क्षेत्र के रहने वाले दानिश नाम के चोर को दो दिन पूर्व शटर तोड़ते हुए पकड़ा और घंटों थाने पर रखा। चोर को खांसी जुखाम के सिम्टम्स पाए जाने पर कोरोना की जांच कराया गई। बीती रात आई जांच रिपोर्ट में चोर दानिश पाया गया कोरोना पॉजिटिव। चोर की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आगरा पुलिस में खलबली। चोर पकड़ने के दौरान संपर्क में आए सिपाहियों को चिन्हित कर लिया गया सैम्पल। आगरा में अब जमाती और पारस अस्पताल को छोड़ सब्जी विक्रेता, दवा विक्रेता और अब ये चोर बना प्रशासन के लिए चुनौती।