डॉक्टर के शव को दफनाने पहुंची एंबुलेंस पर हमला निंदनीय: IMA एमपी वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर लोंधे

2020-04-20 409

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा पर अप्रैल 22 को व्हाइट अलर्ट और 23 तारीख़ को 'ब्लैक डे' का IMA एमपी स्टेट वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर संजय लोंधे ने समर्थन दिया है। डॉक्टर लोंधे ने कोरोना वॉरियर्स पर हमलों की कई घटनाएं के बारे में बात की और उनकी कड़ी निंदा की। उनहोने बताया की हाल ही में चेन्नई में डॉक्टर के शव को दफनाने पहुंची एंबुलेंस पर भीड़ ने हमला कर दिया। कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण एक 55 वर्षीय डॉक्टर की मौत हो गई थी। सोमवार को डॉक्टर के शव को दफनाने के लिए मेडिकल टीम कब्रिस्तान पहुंची तो यहां आसपास के लोग जमा हो गए। उन्होंने शव को दफनाए जाने का विरोध करना शुरू किया और भीड़ ने एंबुलेस पर हमला बोल दिया। बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और डॉक्टर के शव को दफनाया गया।


कोविद -19 के कारण मारे गए डॉक्टरों के अंतिम संस्कार के लिए स्थानीय लोगों के विरोध से मेडिकल कम्युनिटी को धक्का लगा है। बता दें कि कई जगहों पर कोरोना की टेस्टिंग करने पहुंचे डॉक्टरों व पुलिस की टीम पर भी हमला किया जा चुका है। ऐसे मामले इंदौर, मुरादाबाद, कन्नौज और बिहार में भी देखने को मिले हैं।


इंदौर से डॉक्टर लोंधे ने सरकार से निवेदन किया की डॉक्टरों को काम करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा एवं साधन दिए जाए, डॉक्टर प्रोटेक्शन ऐक्ट फिरसे लागू किया जाए, अन्यथा IMA को आगे कदम उठाने पड़ेंगे।

Videos similaires