फतेहपुर: कोटेदार द्वारा राशन कम दिए जाने की मिली सूचना

2020-04-20 7

जहां एक तरफ बेरोजगारी और कोरोना संक्रमण जैसी बीमारी का लोग सामना कर रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा राशन कार्ड के अंतर्गत लोगों को दी जाने वाली राशन योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। लेकिन ऐसे में भी राशन बाटने वाले कोटेदार अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे। जनपद के विभिन्न स्थानों में गल्ला ना देने और घटतौली की सूचना जगह -जगह से प्राप्त हो रही है। वही आज धाता ब्लॉक अंतर्गत पल्लावा ग्राम सभा के कोटेदार नंदकिशोर सरोज की शिकायत मिली है कि वह घर-घर जाकर अंगूठा तो लगवा लेते है। राशन, देने में मनमानी करते हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार वोह राशन कम देते हैं। साथ ही लोगों का कहना है कि ,रजिस्टर में 48 रुपये लिख कर ग्राहकों से 70रुपये लेते हैं।

Videos similaires