भदोही- विनोद पाण्डेय निवासी याकूबपुर भदोही कर रहे है अन्न दान

2020-04-20 5

भदोही जनपद के सुरियावा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा कैडा कपूरीपुर में बिहिया पुर कैडा सुरियावा के वर्तमान लेखपाल कामेश्वर नाथ मिश्रा जो भदोही जनपद में लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने वर्तमान समय में जिस गांव को चार्ज में लिया हुआ है। वहां पर वनवासियों के पास भोजन उपलब्ध कराने के लिए भदोही जनपद के व भदोही तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा याकुबपुर भदोही के उद्यमी पंडित विनोद पांडे को निवेदन करके कहा कि आप आज लगभग 1 महीने से भदोही जनपद भदोही तहसील में जितने भी गांव हैं लगभग धीरे-धीरे हर गांव में भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। एक बार आप भी हमारे एरिया में आकर के गरीबों तक भोजन पहुंचे, इतना सुनकर के पंडित विनोद पांडे ने तत्काल अपनी गाड़ी फॉर्च्यूनर mh12 आर एस 9594 लेकर के सुरियावा क्षेत्र में लगभग 300 लोगो का भोजन लेकर निकल दिए और साथ में रेणुका पैलेस के मालिक पंडित लाडो दुबे के साथ वहां के निवासी राजकुमार पांडे निवासी बिहिया पुर व सराय भाव सिंह के निवासी समाजसेवी सुरेश तिवारी जी को साथ में लेकर के गरीबों के बीच में जाकर के गरीबों को भोजन वितरण किया।

Videos similaires