चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है " /> चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है "/>
"
चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है और इससे मरने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। रविवार को इससे सर्वाधिक 97 लोगों के मरने की खबर है। अब तक सामने आए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे मरने वालों की संख्या कल तक हजार के भी के पार हो चुकी होगी। यह संख्या लगभग 20 साल पहले देश में फैले SARS Virus के कारण हुई मौतों से बहुत अधिक है। सार्स वायरस 2003 में फैला था और दो दर्जन से अधिक देशों में इसके मरीज पाए गए थे। इसके चलते 774 लोगों की जान गई थी। रविवार को कोरोना वायरस से 97 मौतें हुईं, जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या 908 पर पहुंच गई। वहीं 40 हजार से ज्यादा लोगों के इससे संक्रमित होने की खबर है।"