बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रमोट होंगे विद्यार्थी

2020-04-20 5

जयपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की 30 मार्च तक छुट्टी कर दी हैं, सिर्फ बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं हो रही हैं। ऐसे में कई निजी स्कूलों ने निर्णय किया है वे आगामी सत्र को देर से शुरू नहीं करेंगे,इसके लिए स्कूलों ने निर्णय किया है कि 5 वीं कक्षा तक के बच्चों को आगामी कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। बिना परीक्षा दिए ही ये बच्चे आगामी कक्षा में पहुंच जाएंगे। हालांकि इनकी एक दो विषयों की परीक्षाएं ही शेष बची हैं। जानकारी के अनुसार केन्द्रीय विद्यालयों में भी कुछ ऐसा ही होने की संभावना जताई जा रही है। कई केन्द्रीय विद्यालयों ने तो परीक्षा परिणाम लेने आने की भी विद्यार्थियों को मनाही कर दी है, उनका परीक्षा परिणाम अभिभावकों को ही कक्षाध्यापकों द्वारा दिया जाएगा।

Free Traffic Exchange