Coronavirus: PM CARES fund जानिए उनके बारे में जो कोरोना वायरस से जंग में बने दानवीर

2020-04-20 61

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है। देश में भी कोरोना वायरस के प्रकोप बढ़ गया है। पीएम मोदी की अपील के बाद अब पीएम केयर्स फंड में दान के लिए कई दानवीर सामने आए हैं संकट की इस घड़ी में देश उद्योगपति इस मुश्किल समय में अपना सहयोग कर रहे हैं। टाटा ग्रुप ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 1500 करोड़ रुपये दान किए है। इसमें टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ रुपये का फंड दिया है और टाटा सन्स ने भी 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड दिया है।इस फंड का इस्तेमाल स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरण, रेस्पिरेटरी सिस्टम, टेस्टिंग किट्स खरीदने, संक्रमित व्यक्तियों के लिए मॉड्यूलर उपचार सुविधा विकसित करने, स्वास्थ्यकर्मियों और आम लोगों की ट्रेनिंग के लिए किया जाएगा। रतन टाटा ने कहा, 'कोविड-19 संकट से लड़ने के लिए आपातकालीन संसाधनों की तुरंत आवश्यकता है।'