Corona Alert। Corona Virus से World Economy Slowdown की ओर। Gold, Share Market, Interest Rate falls

2020-04-20 24

"मार्च (March) माह में बाजार (Market) की चाल को देखकर सभी के होश उड़े हुए हैं। शेयर बाजार (Share Market) हो फिर सोना चांदी (Gold and Silver) या फिर क्रूड ऑयल (Crude Oil)- हर तरफ गिरावट है। गिरावट भी थोड़ी बहुत नहीं, गिरावट इतनी है कि एक बार तो भरोसा नहीं होता। पिछले एक सप्ताह में शेयर बाजार में निवेशकों के 20 लाख करोड़ के स्वाहा हो गए हैं। क्रूड ऑयल की मांग इस कदर गिरी कि ओपेक देशों में आपसी संघर्ष के हालात पैदा हो गए और नतीजतन प्राइस वॉर (Price War) के चलते क्रूड ऑयल 32 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया। इसके बाद सोना - चांदी में निवेशकों का भरोसा जगने की उम्मीद थी - लेकिन इसमें भी पिछले कुछ दिनों से इस कदर गिरावट आई है कि अब जानकर इसको किसी बढ़े संकट का संकेत मान रहे हैं।
सवाल यही है कि क्या वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी (slowdown) की ओर बढ़ रही है? यह सवाल इसलिए अहम हो गया है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप (Trump) ने अमेरिकी शेयर बाजार आई भारी गिरावट को लेकर कहा कि हो सकता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ रही है। इसके संकेत इस बात से भी मिल रहे हैं कि पिछले 12 दिनों में सोना 5500 रुपया और चांदी 11500 रुपये से ज्यादा सस्ती हो गई है। हैरानी की बात ये है कि एक दिन में ही चांदी के भावों में 5000 रुपए की गिरावट आई है।"