जबलपुर हॉस्पिटल से भागे जावेद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नरसिंहपुर के मदनपुर चेकपोस्ट से उसे गिरफ्तार किया गया। इस दौरान जब जावेद से पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की। इस दौरान उसने बताया कि उसके ट्रीटमेंट के लिए वार्ड खाली करा दिया गया था, जिसके कारण वो डर गया था। वो मेडिकल से चौराहे तक पैदल आया और फिर आईसर वाहन के पीछे बैठकर राजमार्ग पहुंचा। फिर राजमार्ग से वो पैदल निकल गया। लेकिन रास्ते में वो रुक गया था। बाद में वो सुबह जल्दी उठकर निकला। लेकिन पुलिस ने खोजबीन करते हुए उसे पकड़ लिया। वहीं पुलिस जावेद से पूछताछ में लगी है कि कहीं वो भागने के दौरान किसी के संपर्क में तो नहीं आया, क्योंकि फिर उसके संपर्क में आए लोगों को आईसोलेट करना होगा।