While the shooting of all TV shows has been stalled due to the lockdown, the comedy queen Bharti Singh has brought a new show 'Hum Tum Aur Quarantine' on Colors TV. In which she and her husband Harsh Limbachiya are seen doing comedy. The specialty of the show is that Kapal is shooting the show in his home. Recently, Bharti shared a video on her Insta account about how they ेare shooting it.
लॉकडाउन की वजह से जहां सभी टीवी शो की शूटिंग रूकी हुई है, वहीं ऐसे में कॉमेडी क्वीन भारती सिंह कलर्स टीवी पर नया शो 'हम तुम और क्वारैंटाइन' लेकर आई हैं। जिसमें वो और उनके पति हर्ष लिंबाछिया कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। शो की खासियत ये है कि कपल इस शो को अपने घर में ही शूट कर रहा है। हाल ही में भारती ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे इसकी शूटिंग कैसे कर रहे हैं।
#BhartiSingh