police-team-attacked-for-closing-gutkha-shop-in-dholpur-
धौलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन में पान-गुटखा की दुकानों समते बाजार सभी दुकानें बंद है। लॉकडाउन का राजस्थान के धौलपुर जिले में पालन कराने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। वहीं, अन्य पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस पर हमले की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और चार दुकानदारों को हिरासत में ले लिया।