लॉक डाउन में पुलिस पर लगा वृद्ध को गोली मारने का आरोप

2020-04-19 2

झांसी। जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक 75 वर्षीय वृद्ध गोली लगने से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटना पुलिस द्वारा कारित की गई है। घायल वृद्ध के पड़ोसी ने जानकारी देते हुए बताया की शाम को ग्राम डेली के नई बस्ती निवासी शिवचरण वर्मा पुत्र मानिक वर्मा को बाहर लड़ाई झगड़े की आवाज सुनाई दी जिसके बाद उन्होंने बाहर निकल कर घटना की जानकारी की तो दो व्यक्ति खुद को पुलिस वाला बताकर युवकों से पैसे और मोबाइल फोन की मांग कर रहे थे। जिसे ना देने पर युवकों को पीटा जा रहा था ,वहीं जब शिवचरण ने उनका विरोध किया तो आरोपी युवकों ने उन पर बंदूक से फायर कर दिया, जिसके बाद गोली शिवचरण की बाईं कनपटी पर जा लगी। जिससे वह लहूलुहान हो गया । वहीं घटना की सूचना मिलते ही रक्सा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। मामले की जानकारी होने पर सीओ सहित तमाम आला अधिकारी मेडिकल कॉलेज जा पहुंचे और घायल के परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी लेकर मामले की गहनता से जांच करने की बात कही है।

Videos similaires