उज्जैन: सराहनीय पहल- मजबूर असहाय मूक प्राणियों की भी सेवा कर रही है पुलिस

2020-04-19 14

उज्जैन पुलिस द्वारा मानवता का भी परिचय देने में पीछे नहीं हट रही हैं। कोरोना संक्रमण में इंसानों के साथ साथ मजबूर असहाय मुक प्राणियों की सहायता उनको दूध बिस्किट ब्रेड टोंस खिलाकर उनकी मदद की जा रही हैं। उज्जैन कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला थाना प्रभारी सतनाम सिंह द्वारा देखा गया इन असहाय मुक प्राणियों को कौन भोजन देता होगा, ऐसे में एक दूधवाले को आते देखकर सीएसपी कोतवाली पल्लवी शुक्ला और कोतवाली थाना प्रभारी सतनाम सिंह सब इंस्पेक्टर मनीष लोधा और उनकी टीम द्वारा इस प्रकार असहाय मुक प्राणियों के लिए दूध और भोजन की व्यवस्था की गई। इससे स्पष्ट है उज्जैन पुलिस आम जनता की सुरक्षा के साथ-साथ ऐसे प्राणियों का भी ध्यान रख रही है।

Videos similaires