VID-20200419-WA0027

2020-04-19 84

राजसमंद. कोरोना के चलते हर आदमी घर में कैद है। टीवी देखने या गेम खेलने के सिवा अधिकांश के पास टाइमपास का जरिया भी नहीं बचा है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से लोग शाम को पतंग उड़ाकर टाइमपास कर रहे हैं। वैसे यहां पतंगें अक्सर संक्रांति के अवसर पर उड़ाई जाती रही हैं, पर इन दिनों जमकर पतंग उड़ाने का आनन्द लिया जा रहा है। हालांकि शुक्रवार शाम को कांकरोली क्षेत्र में एक बड़ी घटना होने से टल गई।