शामली: लॉकडाउन में फूल की बिक्री ना होने पर किसान पहुंचे भुखमरी की कगार पर

2020-04-19 22

फूलों की खेती करने वाले किसान भी इससे अछूते नहीं हैं और आज उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हो गया। लाॅक डाउन होने के कारण फूल की बिक्री नहीं हो पा रही हैं। कैराना में फूल की खेती करने वाले किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं। जो किसान फूलों की खेती करने वाले हैं। वह पहले जब फूल खिलता था तो फूल की तरह किसान भी खिल जाते थे। लेकिन लाॅक डाउन के बाद अब वहीं किसान जितने फूल खिलते हैं उतने ही उनके चेहरे मुरझा रहें हैं, क्योंकि लाॅक डाउन होने के कारण उनका फूल मंडियों तक नहीं जा पा रहा हैं और फूल खेत पर ही सड़ रहे हैं। बाजारों में फूल न जा पाने के कारण फूल की खेती वाले किसान अब अपने फूल की फसल को उजाड़ रहे हैं। जहां पहले फूल की खेती वाले करने वाले किसान फूल से लाखों लाखों रुपए का धन कमा लिया करते थे। अब वहीं किसान एक रुपया पाने को मोहताज नजर आ रहे हैं और वह आज इस कगार पर पहुंच गए हैं कि उनके सामने रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो गया हैं।कैराना तहसील क्षेत्र के गांव मन्ना माजरा में फूलों की खेती करने वाले किसान ने बताया कि वह जनपद बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के गांव हलालपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने यहां पर 20 बीघा जमीन ठेके पर ली थी‌‌।लेकिन नवरात्रों से पहले ही लाॅक डाउन की घोषणा हो गई। जिससे उनका करीब 10 टन माल जो कि तैयार था बिक नहीं पाया और उन्हें करीब 6 से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

Free Traffic Exchange

Videos similaires