RTI कार्यकर्ता की हिरासत में मौत, पूरा थाना लाइन हाजिर

2020-04-19 1

बाड़मेर( Barmer )में आरटीआई कार्यकर्ता( RTI Activist )की पुलिस हिरासत के दौरान मौत हो गई...जिसके बाद पचपदरा थाना को लाइन हाजिर किया गया है..थानाधिकारी समेत23पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर हुए है.....साथ ही मामला में थानेदार सहित10पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है...कार्यकर्ता की मां ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है...मामले की जांच मजिस्ट्रेट करेंगे...आरटीआई कार्यकर्ता मृतक जगदीश जाट को पचपदरा पुलिस ने शनिवार को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया था...और रविवार को तहसीलदार के सामने पेश करना था,इस दौरान अचानक कार्यकर्ता की तबीयत बिगड गई..जिसके बाद हॉस्पिटल पहुंचाया गया..लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया..

Free Traffic Exchange