पूरा विवाद एक धार्मिक स्थल के बाहर से गुजरने के दौरान हुआ। लोगों का कहना है कि शाभोयात्रा में भगवान के के जयकारे लग रहे थे और इसी दौरान किसी ने पत्थर फेंके और माहौल खराब हो गया। इसका खामियाजा यह रहा कि चौबीस घंटे से इंटरनेट बंद( Internet Ban )है और कर्फ्यू( Curfew )जारी है।