हरदोईः लॉकडाउन का पालन करने के लिए सीओ उमाशंकर सिंह ने किया लोगों को जागरुक

2020-04-19 5

शाहाबाद- चार दिन का कर्फ्यू हटने के बाद लॉकडाउन जारी है। इस लॉकडाउन में भी लोगों को अनावश्यक घर से बाहर निकलने की मनाही है। आज कस्बे में जगह-जगह लोगों की भीड़ नजर आई। शहर में सबसे ज्यादा भीड़ सब्जी की दुकान और पेट्रोल पंपों पर दिखी। तो शहरी इलाकों में चार दिन बाद खुली किराना दुकानों पर लोग उमड़ पड़े। शाहाबाद शहर में सड़कों पर बिना काम के निकले लोगों को घर भेजने के लिए खुद सीओ उमाशंकर सिंह को सड़क पर उतरना पड़ा। सब्जी मंडी खुलते ही सबसे पहले सीओ उमाशंकर सिंह पुलिस बल के साथ सब्जी मंडी पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि दुकान पर अनावश्यक भीड़ न लगने दें और ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करें। और उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से कहा की उचित दामों पर ही सब्जी की बिक्री करें। अगर कोई भी दुकानदार मनमाने दामों पर सब्जी बिक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सीओ शाहाबाद ने गल्ला मंडी में दुकानदारों से कहा कि ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। कालाबाजारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी कालाबाजारी की सूचना मिलने पर दोषी दुकानदार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी शाहाबाद शहर में आसपास के गांवों के लोगों का सुबह से ही आना शुरू हो गया। लोग राशन-सब्जी के लिए शहर आ रहे हैं। शाहाबाद नगर में किराने का सामान लोगों के घरों पर भेजने की व्यवस्था की गई है।लेकिन होम डिलीवरी की सुविधा फेल हो गई हैं। जिस कारण सब्जी व राशन दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है जिस को काबू करने के लिए पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है

Free Traffic Exchange

Videos similaires