Corona lock down - जयपुर की wallcity नजर आई लॉक

2020-04-19 3

प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को एक ही दिन में प्रदेशभर में10पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जयपुर की चारदीवारी के रामगंज क्षेत्र में सोमवार को दो नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह से चारदीवारी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या4हो गई है। ऐसे में पुलिस ने चारदीवारी में सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है।

Free Traffic Exchange