VID-20200418-WA0008

2020-04-19 44

छिंदवाड़ा. कोरोना वायरस महामारी के कारण हर दिन मिलने वाली मजदूरी से पेट भरे वालों के सामने संकट की घटी है। जीवन बचाने के लिए घरों में कैद है तो दूसरी तरफ भूख सता रही। निस्वार्थभाव से कुछ लोगों लॉकडाउन शुरू हुआ तब से भोजन के पैकेट दोनों समय बांट रहे हैं।