Lockdown 21 Day क्या 21 दिन Lockdown में टूट जाएगा कोरोना का कालचक्र

2020-04-19 1

क्या21दिनों में कोरोना का कालचक्र टूट जाएगा?क्या इसके बाद कोई मौत नहीं होगी?क्या इसके बाद लोग संक्रमित नहीं होंगे?क्या इसके बाद लोग फिर से पहले की तरह कार्यालय और घर आ जा सकेंगे?क्या अब कोरोना का भय नहीं होगा?क्या फिर से वही जिंदगी लौट आएगी?यह तमाम सवाल यानी यक्ष प्रश्न है जो कि हर किसी के मन में तब से डोल रहे हैं जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने21दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। यही वजह है कि जहां विदेशों में तेजी से कोरोना का संक्रमण हुआ है। भारत में यह संक्रमण उतना ही डाउन है।