Coronavirus India Lockdown - एसबीआई ने दिया ग्राहकों को झटका

2020-04-19 7

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक(SBI)ने ग्राहकों को झटका दिया है। एसबीआई ने रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट(FD)पर मिलने वाले ब्याज में कमी कर दी है। नई दरें आज से यानी28मार्च2020से लागू हो गई हैं। इससे पहले एसबीआई ने10मार्च को भी एफडी पर मिलने वाले ब्याज में कमी की थी। रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दर में20से50आधार अंकों की कमी की गई है। वहीं एकमुश्त बड़ी राशि की सावधि जमा की ब्याज दर में50से लेकर100आधार अंकों तक की कटौती की गई है।