अगर आप सोच रहे हैं कि सरकारें कोरोना वायरस(Coronavirus)से लड़ने के लिए सिर्फ लॉकडाउन ही कर रही है तो आप गलत हैं। सरकारें कोरोना का प्रसार रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही हैं। जैसा कि डब्ल्यूएचओ(who)ने कहा है कि सिर्फ डिफेंसिव तरीके से कोराना से नहीं लड़ा जा सकता है-इस पर आक्रमण करना होगा और इसके प्रसार को रोककर इसको खत्म करना होगा। तो अब सरकारें यही कर रही हैं। सरकारें अब एक तरफ लोगों को ये बता रही हैं कि किसे कोरोना हो सकता है और किसे नहीं तो साथ मैं ये भी बता रही है कि कोरोन के मरीजों से कैसे बचें। इसके लिए सरकार अब मोबाइल एप्लीकेशन भी बना रही हैं।