कोटवन पुलिस चौकी के सिपाही हुए लापता, शराब चोरी का था मामला

2020-04-19 10

कोसीकलां। कोटवन चौकी से जब्त शराब बिक्री का भंडाफोड़ होने के बाद से चौकी पर तैनात छह सिपाही लापता हैं। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। अधिकारियों को आशंका है कि जब्त शराब बेचने के मामले में इन सिपाहियों की संलिप्तता भी रही है। हरियाणा बॉर्डर की कोटवन पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों और शराब तस्कर की मिलीभगत से जब्त की गई लाखों रुपये की शराब बेच दी गई। बृहस्पतिवार को इसका खुलासा हुआ। इस मामले में पुलिस ने शराब तस्कर, फैक्टरी गार्ड और दो पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया। जबकि चौकी इंचार्ज और हेड मोहर्रिर को निलंबित किया गया। चौकी पर नौ सिपाही तैनात थे। एक सिपाही जेल में व दो चौकी पर हैं और छह सिपाही लापता हो गए हैं। लापता सिपाहियों में शुभम, मोहित कुमार, राकेश कुमार, नुसरत हुसैन, चरित कुमार और अंकित हैं। एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि इन सिपाहियों की कृत्य की हर प्रकार की छानबीन शुरू कर दी है तथा विभागीय कार्रवाई कर संज्ञान भी लिया जा रहा है। यदि यह सिपाही भी इस मामले मेें शामिल पाये गए तो उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा।

Videos similaires