कोरोना का कहर, भूखे मरने पर मजबूर मुर्गे पोल्ट्री उद्योग तबाही की कगार पर

2020-04-19 0

कोरोना वायरस का असर राजस्थान के पोल्ट्री व्यवसाय पर भी पड़ रहा है। एक ओर लोग चिकन खाने से परहेज कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मुर्गियों का जीवन भी अब खतरे में पड़ गया है। आपको बता दें कि राजसमंद जिले के सबसे बड़ पोल्ट्री फार्म पर लॉक डाउन का गहरा असर पड़ा है। पोल्ट्री फार्म पर मुर्गियों को खिलाने के लिए दाना खत्म हो गया है और एेसे में यहां पल रही एक लाख से अधिक मुर्गियों का जीवन संकट में है। राजसमंद के कुरज में स्थित गरीब नवाज पोल्टीफार्म के मालिक मोहम्म्मद आरीफ ने बताया कि उनके फार्म पर तकरीबन १४ हजार मुर्गियां हैं जो प्रतिदिन अंडे देती हैं एेसे में इन मुर्गियों को प्रतिदिन भोजन यानी दाने की भी जरूरत होती है। यहां दाने की आवक अजमेर और ब्यावर से होती है। इन १४ हजार मुर्गियों के लिए प्रतिदिन सोलह बोरी दाने की आवश्यकता पड़ती है। वर्तमान में उनके पास में एक दिन की ही व्यवस्था है ऐसे में यदि इन मुर्गियों के लिए दाने की व्यवस्था नहीं हो पाई तो मुर्गियां भूख के कारण दम तोड़ देंगी।