लॉकडाउन ने किसानों की चिंता बढ़ाई

2020-04-19 6

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में21दिन के लिए लॉकडाउन ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी फसल को लेकर किसान चिंतित हैं। अगर समय से कटाई और भंडारण नहीं हुआ तो परेशानी बढ़ेगी। सरकार से मांग की जा रही है कि इन हालातों में किसानों के लिए खास रियायत दी जाए। आमतौर पर गेहूं,चना,सरसों सहित अन्य रबी फसलों की कटाई का समय मार्च और अप्रेल में होता है। अभी कहीं फसल की कटाई चल रही है तो कहीं कटाई की तैयारी चल रही है।

Free Traffic Exchange