कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की जंग में हर कोई किसी न किसी माध्यम से कंधे से कंधा मिला कर चल रहा है। कोरोना से बचने के लिये मास्क पहनना रामबाण साबित हो रहा है यूपी सरकार ने भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। कोरोना को हराने के लिये अब कानपुर देहात के पुलिस कर्मियों ने भी वीणा उठा लिया है कोरोना वायरस की जंग में पुलिस कर्मियों की सुरक्षा करने के लिये कानपुर देहात पुलिस लाइन में महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के द्वारा मास्क और पीपीई किट तैयार की जा रही है जो जनपद के सभी थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को दी जाएगी। जो कोरोना की जंग में जुटे पुलिस कर्मियों की सुरक्षा करेगी और देश से कोरोना को भगाने में सफलता देगी। महिला कांस्टेबल श्रद्धा बाजपेई अपनी महिला कांस्टेबल साथियों के साथ दिन में 8-10 घण्टे काम करके मास्क और पीपीई किट तैयार कर रही है। अब तक 500 मास्क और 400 पीपीई किट तैयार कर चुकी है जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कोरोना के जंग से निपटने के लिये हर थाना स्तर पर एक टीम तैयार की गयी है जो पूरी किट के साथ कोरोना से जंग में सुरक्षा कवच बनकर काम करेगी और कोरोना जंग की ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षित रखेगी। एसपी के निर्देश पर यह कार्य पुलिस लाइन में किया जा रहा है और जो भी मास्क और पीपीई किट बनकर तैयार हो रहे है उनको एसपी साहब जनपद के सभी थानों में भिजवा रहे है। जो एक पुलिस विभाग द्वारा अनूठी पहल साबित हो रही है।