Corona Effect 7000 से ज्यादा जवानों की बढ़ गई मुसीबत

2020-04-19 2

प्रदेश में कोरोना के संदिग्ध तेजी से बढ़ने लगे तो पुलिस अफसरों को उनकी सुरक्षा के लिए होमगार्ड याद आने लगे हैं। ये वहीं होमगार्ड हैं जिनको जरुरत नहीं होने की कहकर काम नहीं दिया जा रहा था,लेकिन अब संक्रमण से लडने के लिए इनको याद किया जा रहा है। वह भी पहले से ज्यादा पगार के साथ। होमगार्ड के इन जवानों को लेकर शुक्रवार को ही पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी हुए हैं और हजारों होमगार्ड को नौकरी पर बुलाया गया है। हांलाकि इनको दस दिन के लिए ही काम दिया जाना है।