प्रयागराज- दबिश देने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला

2020-04-19 8

प्रयागराज के थाना क्षेत्र होलागढ़ में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कस्तूरी पुर गांव में अवैध ढंग से धड़ल्ले के साथ कच्ची शराब बनाई जा रही है, जिस पर प्रभारी निरीक्षक रोशन लाल के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन करके दबिश डाला गया जहां जांच पड़ताल के दौरान ही उप निरीक्षक अर्जुन सिंह के सिर में जानलेवा हमला कर दिया गया। जिसकी सूचना संबंधित आला अधिकारी को दी गई जिस पर आनन-फानन आला अधिकारी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर पुलिसिया कार्यवाही शुरू कर दी गई। जिस पर दर्जनों लोगों की गिरफ्तारी व दबंगों के यहां से छापामारी करके अवैध असलहो गोली खोखा की बरामदगी भी की गई। बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात उक्त थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दबिश के दौरान नियुक्त उपनिरीक्षक के सिर में गंभीर रूप से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमला होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए जिसकी सूचना आला अधिकारी को दी गई। जिस पर आनन-फानन आला अधिकारी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर स्टिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया जिससे तमाम सच्चाई का पर्दाफाश होने के साथ ही साथ दबंगों के यहां से अवैध असलाहा गोली खोखा बरामद किया गया।

Videos similaires