संदिग्ध परिस्थिति में युवक के पैर में लगी गोली

2020-04-18 7

मथुरा। संदिग्ध परिस्थिति में युवक के पैर में लगी गोली , घायल पहुंचा अस्पताल। शनिवार की सुबह थाना छाता क्षेत्र के कस्बा कोसीकला की गोपालबाग पर बनी लॉर्ड कृष्णा सिटी कॉलोनी में राजेन्द्र (उम्र 50 वर्ष) को गोली लगने से सनसनी फैल गयी। आननफानन में परिजनों के द्वारा स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा गया । घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सहित चौकी की पुलिस मौके पर पहुँच गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। कुछ स्थानीय लोगो का कहना है कि घर के अंदर से गोली चलने की आवाज आई थी जिसकी वजह से उंसके पैर में गोली लगी है। वहीं घायल राजेन्द्र का कहना कि वह अपने घर के बाहर आया हुआ था तभी नकाब पोश दो बाइक सवारों ने पास में आकर उसको गोली मार दी। जिसकी वजह से वह घायल होकर गिर गया । इस घटना को लेकर लोगो मे भय व्यापत है। जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति राजेन्द्र थाना शेरगढ के गांव जटवारी का रहने वाला है।जो कि वर्तमान में गोपलबाग के पास अपना मकान बनाकर रहने लगा है। सुबह के समय गेट बंद आबादी बाले इलाके में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गोली मारने की बात किसी के गले नही उतर रही है। वही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।घटना के बारे में घायल राजेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया। 

Videos similaires