जसवंतनगर: कोरोना की जंग लड़ रहे सफाई कर्मचारी अब पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) पहनकर काम करेंगे। पालिका प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट दी गई हैं। ताकि सफाईकर्मियों को संक्रमण से दूर रखा जा सके। पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार जौली के मौजूदगी में अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव ने पालिका सफाई कर्मियों को पीपीई ड्रेसे दी गई है। ताकि कोरोना प्रभावित इलाकों में काम करने वाले सफाईकर्मियों को संक्रमण से बचाया जा सके। ईओ ने बताया है कि नगर इलाके में सड़कों और दुकानों में सैनेटाइजेशन का काम किया गया है इसके साथ ग्राम नगला भगत में कोरोना के मरीज मिला हैं। वहां नपा द्वारा सैनेटाइजेशन का काम चल रहा है। ये सब सफाई कर्मचारी जो काम कर रहे हैं उन्हें पीपीई किट दी गई हैं ताकि संक्रमण ना होने पाए। इसकी नियमित जांच नगर स्वास्थ्य अधिकारी करते हैं।