सिद्धार्थनगर मे तीन नाबालिग बच्चों की तालाब मे डूबने से मौत, मचा कोहराम

2020-04-18 1

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली गांव में कोहराम मचा हुआ है। दरअस्ल यहां तीन परिवारों के तीन नाबालिग बच्चो की तालाब में एक साथ डूबने से मौत हो गयी है। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी दयानिधि का 12 वर्षीय पुत्र आदित्य, प्रदीप का 8 वर्षीय पुत्र आदर्श और दिलीप का 11 वर्षीय पुत्र शिवम गांव के बगल के तालाब में नहाने गए और तीनों बच्चे डूब गए। तीनो बच्चो को तालाब से जब तक लोगो ने निकाला तब तक तीनो की मौत हो चुकी थी।घटना के बाद से तीनों मृतक बच्चो के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।एसडीएम शिव मूर्ति सिंह, सीओ बांसी राजेश कुमार तिवारी व स्थानीय विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। आधिकारियों ने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधवाते हुए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक मदद दिलाने के प्रयास की बात कही है।